Auto-Taxi से सफर करने वालों को बड़ा झटका, Delhi में बढ़ा किराया
Jan 12, 2023, 19:10 PM IST
Delhi में अब Auto-Taxi में सफर करना महंगा हो गया है. नए किराये के अनुसार, Delhi में 1.5 किलोमीटर का सफर करने पर न्यूनतम किराया 30 रुपये देना होगा. जो अभी तक 25 रुपये देना पड़ता था.