5 करोड़ में बिका बिहार का ये खिलाड़ी, इन पैसों से करवाएंगे मां का इलाज
Dec 26, 2022, 23:10 PM IST
IPL से पहले खिलाड़ियों की बोली लग रही है इस बीच बिहार के गोपालगंज के एक खिलाड़ी मुकेश कुमार को delhi capital ने 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा है. इस खरीदारी के बाद मुकेश ने मीडिया को बताया कि वो साधारण बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन इन पैसों से उनकी मां का इलाज हो सकेगा.