Delhi में बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश, CBI ने बचाए 7-8 नवजात, Hospitals की मिलीभगत आई सामने
Delhi: गोद में इन नवजात बच्चों को वक्त रहते बचाया गया है मानव तस्करी के जाल से.,शुक्रवार से ही यहां सीबीआई की टीम दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. रेड के दौरान सीबीआई की टीम ने एक घर से दो नवजात शिशु को बरामद किया है. अभी तक 7-8 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है.शुरुआती जांच में मामला नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का लग रहा है.