AAP से जुड़ने वाले लोगों को लेकर क्या कह रही हैं दिल्ली की CM Atishi?
Nov 19, 2024, 18:14 PM IST
AAP में कई नए चेहरों के शामिल होने पर CM Atishi ने कहा, "आम आदमी पार्टी 2012 में बनी थी। जिस दिन पार्टी की शुरुआत हुई थी उस दिन अरविंद केजरीवाल ने मंच से बोला था कि अगर किसी भी पार्टी में कोई अच्छे लोग AAP से जुड़ना चाहते हैं, उनका AAP में स्वागत है। अलग-अलग पार्टियों, सामाजिक संगठनों, NGOs से लोग AAP से जुड़ते रहे हैं..."