50 साल के IPS बने फिटनेस की मिसाल,9 महीने में घटाए 45KG
Dec 31, 2022, 15:35 PM IST
दिल्ली के IPS ऑफिसर जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने लोगों के सामने एक मिशाल पेश की है जिसमें उन्होनें अपना 45 किलोग्राम वजन घटाया, इससे पहले उनका वजन 129 किलोग्राम था जो मौजूदा समय में 84 किलोग्राम है. जी न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होनें बताया कि कड़ी मेहनत से उन्होनें 45 किलो वजन कम किया है.ज्यादा वजन के साथ उन्हें हाई बीपी शुगर जैसी बीमारियों ने भी काफी सताया है. वजन कम करने के लिए वो रोजाना जिम में कसरत के साथ 15,000 कदम चलते हैं.