Delhi के kanjhawala कांड का नया CCTV वीडियो चौंका देगा! पीड़िता के साथ कौन है Mistry Girl?
Jan 03, 2023, 14:10 PM IST
kanjhawala Accident case:दिल्ली के कंझावला कांड का एक नया CCTV वीडियो सामने आया है, जिसने सबको चौका दिया है. वीडियो में आप देख सकते है की
मृतक लड़की अपनी दोस्त को ड्राप करने जाती है. रिपोर्ट के अनुसार लड़की का ये CCTV वीडियो एक्सीडेंट के करीब 15 मिनट पहले का बताया जा रहा है. पुलिस ने ये भी बताया की पीड़िता के साथ सहेली स्कूटी पर साथ थी और हादसे के वक्त वो भी घायल हो गई. दिल्ली पुलिस ने मामले में पीड़िता के दोस्त का बयान दर्ज किया हैं.