Delhi MCD Election Ground Report: पांडव नगर में खुले नाले से लोग हैं परेशान, जानें क्या कह रहे हैं नेता
Nov 24, 2022, 14:10 PM IST
Delhi MCD Election 2022 में नए परिसीमन के बाद पांडव नगर को वार्ड नंबर 200 बनाया गया है. इस वार्ड में जनता खुले नाले और गंदगी से परेशान है. चुनाव की इस घड़ी में लोग वार्ड की समस्याओं को लेकर खुलकर बोल रहे हैं. जनता की समस्याओं को सुनने के लिए ZEE Hindustan की टीम उनके बीच पहुंच रही है. ZEE Hindustan की टीम सभी वार्डों में अलग-अलग प्रत्याशियों से भी मिल रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि अगर जनता उन्हें अपना मत देकर विजेता बनाती है तो वह अपने वार्ड के विकास के लिए क्या-क्या करेंगे.