Delhi MCD Election: BJP को टक्कर देंगे AAP के ये Mayor और Deputy Mayor Candidate, Gopal Rai ने बताया
Delhi MCD Election: Loksabha Election 2024 से पहले मेयर और Deputy Mayor के लिए चुनाव होने वाला है. इसके लिए AAP ने Mayor Candidate और Deputy Mayor Candidate की घोषणा की है. पार्टी ने कहा कि मेयर चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे.AAP Leader Gopal Rai ने PC करके ये जानकारी दी. जिसके मुताबिक पार्टी Mahesh Khichi को मेयर के लिए और Ravinder Bhardwaj को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया है.