Delhi Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो में भिड़ी 3 महिलाएं, लात-घूंसे चलाए और नहीं छोड़े एक-दूसरे के बाल
Delhi Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो में लड़ाई का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार तीन महिलाओं की भिड़ंत हुई है. भरी मेट्रो में तीनों महिलओं के बीच बाल खींच-खींचकर लड़ाई हुई है. तीनों के बीच में लात -घूंसे तक चले. तीनों महिला को छुड़ाने की कोशिश भी खूब की गई लेकिन वो नहीं मानी और एक-दूसरे के बाल तक नहीं छोड़े. ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.