Delhi Metro में लड़कों ने गिटार बजाकर गाया संस्कारी गाना, देखते रह गए लोग, Video Viral
Delhi Metro कुछ नजारे देखने लायक होते हैं जो Viral भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक और Video Viral हो रहा है जिसमें दो लड़कों ने संसकारी गाने से समा बांध दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का मेट्रो के अंदर खड़ा है. आसपास कई यात्री मौजूद हैं. वहीं एक दूसरा लड़का भी है जो गिटार बजा रहा है. ये दोनों एनिमेटेड फिल्म 'हनुमान रिटर्न्स' का गाना जय-जय-जय बजरंगबलि गाना गा रहे हैं. ये गाना खूब पसंद किया जा सरा है.