Delhi में Heatwave से करीब 14 लोगों की मौत, क्या बोले AAP मंत्री Saurabh Bhardwaj?
Jun 20, 2024, 13:42 PM IST
बढ़ती गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में एडमिट .हीट वेव से ग्रसित लोगों को देखने पहुंचे AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...हीट वेव से ग्रसित लोगों की संख्या पूरे उत्तर भारत में बढ़ी है। दिल्ली में भी ये संख्या बढ़ रही है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 48 घंटे में 310 लोग भर्ती हुए... 14 लोगों की मौत हुई है... आज औचक निरीक्षण किया गया था यह देखने के लिए कि क्या हमारे अस्पतालों में सभी संसाधन मौजूद हैं