Delhi का सबसे बड़ा Gangster Deepak Boxer Maxico से Arrest, Lawrence Bishnoi Gang से कनेक्शन
Apr 05, 2023, 14:45 PM IST
Delhi-NCR में Wanted Gangster Deepak Boxer को Delhi Police Special Cell ने Arrest कर लिया है और इसे अपने शिकंजे में लेने की कामयाबी Maxico में मिली. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी एच.जी.एस. धालीवाल की माने तो दीपक दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा गैंग्स्टर है और ऐसा पहली बार है जब किसी अपराधी को मैक्सिको से पकड़कर दिल्ली लाया गया है। वहीं दीपक के बारे में कहा जाता है कि ये Lawrence Bishnoi Gang का शातिर और खतरनाक गुर्गा है.