Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ कोहरे का कहर, ना के बराबर हुई विजिबिलिटी !
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह कोहरे की घनी परत छाई रही और सड़कों पर दृश्यता कम रही। घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि सुबह दृश्यता कम होने से लोगों को फॉग लाइट के साथ डिप्पर जलाकर वाहन चलाने पड़े। कोहरे का सबसे ज्यादा असर रिंग रोड व चौड़ी सड़कों पर देखने को मिला। यहां कुछ मीटर की दूरी पर भी वाहन नहीं दिख रहे थे।