Delhi Coaching Incident: Delhi Police ने अब तक क्या-क्या लिया एक्शन, DCP Harsh ने दी Full Detail
Delhi में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. Old Rajendera Nagar के RAU'S IAS Coaching Center के बेसमेंट में पानी भरने से 3 Students की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर छात्रों ने गुस्सा जाहिर करते हुए Protest शुरू कर दिया. वहीं Delhi Police ने इस केस में अब तक क्या-क्या एक्शन लिया, इसकी पूरी जानकारी DCP Central Harsh ने दी है.