डरी..सहमी...घबराई..लौटी थी घर निधि ! नया CCTV फुटेज आया सामने
Jan 04, 2023, 14:40 PM IST
दिल्ली के कंझावला केस में मृतका की दोस्त का एक CCTV फुटेज सामने आया है. निधि का ये CCTV वीडियो रात 1 बजकर 36 मिनट का है. जबकि 2 बजकर 5 मिनट पर एक्सीडेंट हुआ था. यानी घर आने के बाद दोबारा घर से निकल कर कहीं जा रही थी अंजली और निधि? घर से निकलने का कोई वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है. क्या हादसे के वक़्त अंजली के साथ नहीं थी निधि, ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे है.