Deadly Tiger Video: जंगल से निकलकर घरों की दीवार पर आराम फरमा रहा बाघ, गांव वालों के उड़े होश
Deadly Tiger Video: पीलीभीत में जंगल से सटे इलाकों में बाघ की चहलकदमी लगातार बनी हुई है. मंगलवार को यूपी के पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना इलाके में बाघ घूमता नजर आया. बता दें कि बाघ गांव में करीब 6 से 7 घंटे रुका. इस दौरान कई घंटे घातक बाघ लोगों के घर की दीवार पर जम्हाई लेता नजर आया. Watch Video