तेजस्वी यादव ने बिहार में 10 लाख रोजगार देने के वादे पर दिया बड़ा बयान
Aug 12, 2022, 21:30 PM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जी न्यूज से खास बात करते हुए 10 लाख सरकारी नौकरियों को देने के चुनावी वादे वाले सवाल पर कहा कि '10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वो हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.' आगे देखिए इस जवाब को उन्होंने क्या कहते हुए पूरा किया. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे को जमकर भुनाया था, जिससे युवाओं में एक उम्मीद जगी थी. लेकिन उस समय सरकार नहीं बन पाई.