घूंघट डालकर `आग` लगाती देसी भाभी वायरल, गोविंदा के इस हिट गाने पर धूम मचा रही
Nov 04, 2022, 07:10 AM IST
इंटरनेट पर देसी भाभी के डांस वीडियो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहे हैं. फिलहाल तो एक वीडियो में एक महिला ने साड़ी पहनकर घूंघट में डांस किया तो वायरल हो गईं. भाभी ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है और वो गोविंदा के किसी डिस्को में जाएं डांस चैलेंज पर अपनी परफॉर्मेंस दे रही है.