हल्दी की रस्म में भाभी ने जोर से मटकाई कमर, लोग बोले `सीधा दिल में लगा झटका`
शादी के फंक्शन्स हों और उसमें किसी भाभी का डांस तो लोगों की नजर उन पर टिक ही जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है जिसमें हल्दी की रस्म में एक भाभी का जोरदार डांस चल रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए.