Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने `तेरा पल्लू सरका जाए...`, गाने पर जमकर लगाए ठुमके, हर स्टेप्स पर टिकी लोगों की नजर, देखें वीडियो
Bhabhi Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक देसी भाभी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देसी भाभी तेरा पल्लू सरका जाए गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं. भाभी का एक्सप्रेशन देख लोग उनके फैन बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनको खूब सपोर्ट भी मिल रहा है. डांस के वीडियो यूट्यूब चैनल @KNJBeatsDance पर शेयर किया है. देखिए वीडियो