`पतली कमरिया` गाने पर चलती बाइक पर स्टंट कर रही है ये लड़की, Video देख लोगों का उड़ गया होश
Dec 10, 2022, 13:35 PM IST
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की 'पतली कमरिया' गाने पर डांस कर रही है. यह डांस वह बीच सड़क पर कर रही है इस दौरान वह बाइक भी चला रही है. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हालांकि हम अपने दर्शकों से अपील करते हैं कि स्टंट कभी भी न करें.