हरी साड़ी में Desi Bhabi ने Sapna Choudhary के गाने पर किया कमाल का Dance!
बाकी लोगों की तरह आप इंस्टाग्राम पर खाली समय में रील्स देखना तो पसंद करते ही होंगे. ऐसे में कुछ डांस वीडियो आपको काफी पसंद आता होंगे और कुछ तो आपके दिमाग में बस जाते होंगे. ये डांस वीडियो (Viral Video) भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें एक देसी भाभी कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं. यूजर्स को भी भाभी का ये डांस काफी कमाल का लग रहा है.