Desi Jugaad: स्वेटर के रोएं निकालने का आ गया ऐसा देसी जुगाड़, यह छोटी सी चीज हो रही कारगर
Desi Jugaad Viral Video: ठंड का मौसम चल रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए शरीर को गर्म कपड़ों से ढकते हैं. कई बार हम गर्म कपड़े पहन कर सो जाते हैं. जिससे गर्म कपड़ों पर रोंएं निकल जाते हैं. जल्दी से रोंएं नहीं हटते हैं. अब इन्हें हटाने के लिए एक देसी जुगाड़ आ गया है. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्वेटर में से रोंएं निकालने का देसी जुगाड़ बता रही हैं. सबसे पहले वह बर्तन धोने वाले स्क्रबर से स्वेटर को धीरे-धीरे साफ करती है. देखिए वीडियो