Desi Jugaad Video: ये देसी जुगाड़ देख आप भी ठोंकेंगे ताली! बाइक में ट्रॉली बांध बैठा लिया पूरा परिवार
Desi Jugaad Vehicle Video: देसी जुगाड़ से कई काम आसान हो जाते हैं. जबरदस्त जुगाड़ का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स अपनी बाइक पर ट्रॉली को बांधे हुआ है और उसपर पूरे परिवार को बैठा रखा है. शख्स के देसी जुगाड़ का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.