Desi Jugaad: नदी में देसी जुगाड़ से नाव में लगाया पैडल, पैरों से चलती नाव देख हैरान रह गए लोग
Aug 25, 2023, 13:03 PM IST
Jugaad Video: सोशल मीडिया पर किस वक्त कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. देश में देशी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ वीडियो ( Desi Jugaad Video) वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक जुगाड़ करके बोट में पैडल से चलने वाला चप्पू लगाया है. नाव को ऐसे चलते देख लोग हैरान रह गए. इस वीडियो को ट्विटर पर मसीमो (@Rainmaker1973) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.