Desi Jugaad: चलती लोकल ट्रेन में देसी जुगाड़ से युवक ने मोबाइल लटकाया, ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए!
Desi Jugaad: भारत देश में जुगाड़ लगाने वाले लोगों की कमी नहीं है. देसी जुगाड़ से लोग क्या-क्या बना देते हैं ये कोई अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. हाल ही में एक युवक के देसी जुगाड़ का वीडियो सामने आया है. मुंबई लोकल ट्रेन में एक शख्स ट्रेन की गेट पर खड़ा था. इस दौरान शख्स बड़े ही मजे से ईयरफोन पर म्यूजिक सुनता नजर आ रहा है. इस दौरान ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर दरवाजे के पैनल पर अपना फोन अटका देता है और कानों में ईयरफोन लगाए मजे से गाना सुनने लगता है. @_aamchi_mumbai_ नाम के अकाउंट से वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. देखिए वीडियो