कार वाले ने वाइपर चलाने के लिए ऐसा जुगाड़ ढूंढा है कि क्या कहने, कभी देखा है ऐसा मजेदार देसी जुगाड़?
Dec 18, 2022, 12:55 PM IST
Ad
वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्की-हल्की बारिश हो रही है और एक कार सड़क पर फर्राटे से दौड़ती जा रही है. चूंकि उस कार का वाइपर खराब हो गया था, ऐसे में कार वाले ने उसमें कपड़े बांध दिए थे और अंदर बैठे लोग उसे धीरे-धीरे खींच रहे होते हैं, जिससे कि वाइपर चलने लगता है.