देसी मॉडल का कमरतोड़ डांस हुआ वायरल, डांस में दिखा कुछ ऐसा कि घायल हो गए यूजर्स
Oct 29, 2022, 09:30 AM IST
यूं तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह के डांस वायरल होते रहते हैं लेकिन इस वीडियो में आप डांसर को बिल्कुल अलग अंदाज में देखेंगे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस के दौरान जैसे ही वह लचके मारने के लिए पैरा उठाती है तभी कुछ ऐसा होता है कि दिसे देखकर यूजर्स घायल हो जाते हैं.