Desi Technique: गर्मी से बचने के लिए शख्स ने पंखे को ऐसे बनाया AC, देखें आप भी देसी जुगाड़
May 31, 2023, 18:26 PM IST
Desi Technique: आज कल गर्मीयों का मौसम है और गर्मी वड़ती ही जा रही है, लेकिन एक शख्स ने खुद को गर्मी से बचाने के लिए भयंकर जुगाड़ भिड़ाया है। दरअसल, शख्स ने फर्राटा पंखे के मुहाने पर एक बड़ा से पॉलिथीन को लागाया, जिसमें हवा भरने के बाद वह किसी टनल जैसा नजर आ रहा है। बस बंदा उसी हवा से भरी हुई टनल में लेटा है