Kanwar Yatra 2024: शिवभक्तों के लिए कैसे प्रेरणा बन गया Rajasthan का सोनू?
Aug 02, 2024, 15:56 PM IST
सावन का महीना चल रहा है....देशभर में भक्त इन दिनों शिव भक्ति में लीन है...हर साल सावन मास में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है... सावन आरंभ होने के साथ ही कावड़ यात्रा आरंभ हो जाती है और सावन के अंत तक चलती है..लेकिन भगवान शिव के एक ऐसे भक्त है जो इन दिनों खूब चर्चा में हैं....राजस्थान के माधोपर के रहने वाले 26 साल के सोनू की आस्था देख हर कोई हैरान है.