Ram Navami 2023: अयोध्या में रामनवमी की धूम, अंतिम बार अस्थाई मंदिर में मनेगा रामलला का जन्मोत्सव
Mar 30, 2023, 11:50 AM IST
Ram Navami 2023: आज देशभर में भगवान भगवान श्री राम नवमी और नवरात्र के आखिरी व नौवें दिन को लेकर धूम है. एक तरफ जहां देवी मां के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा है तो वहीं राम जन्मभूमि अयोध्या में राम जन्मोत्सव की अलग अलौकिक तस्वीर देखने को मिल रही है. सुबह से ही लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं और भगवान रामलला के दर्शन कर रहे हैं. सुबह से ही अयोध्या में सरयू नदी पर लाखों की संख्या में भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और भगवान सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं.इसके साथ ही मंदिरों में जलाभिषेक भी कर रहे हैं.