Aquarius and Pisces Horoscope Today: कुंभ राशि वाले मेहनत पर रखें विश्वास, मीन राशि वाले न दें उधार
Oct 23, 2022, 08:00 AM IST
Aquarius, Pisces Horoscope Today, october 23: कुंभ राशि वाले जातक आप के लिए धनतेरस यानी आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहने वाला है. अपनी मेहनत पर विश्वास रखेंगे. आज कारोबारी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे.
मीन राशि वाले जातक आज आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. पुरानी बातें मन पर हावी रहेंगी. इनकम बढ़ने से मन हर्षित होगा. तनाव में कमी आएगी. आज किसी को उधार न दें.