Dharmendra 88th Birthday: धर्मेंद्र ने मनाया 88वां जन्मदिन, पापा के जन्मदिन पर रो पड़े सनी
Sunny Deol Emotional: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 8 दिसंबर को 88वां जन्मदिन है. फैंस उनके लिए केक लेकर उनके घर पहुंचे. एक्टर सनी देओल ने पापा संग मिलकर केक काटा इस दौरान वो भावुक नजर आए और आंसू पोंछते हुए उनका वीडियो सामने आया है.