नन्ही उम्र में कमाल के डांस मूव्स करती है आराध्या, गोविंदा के गाने पर किया धांसू डांस
Oct 05, 2022, 16:15 PM IST
वीडियो में नन्ही बच्ची ने गोविंदा के गाने पर कुछ ऐसा डांस किया के एक्सप्रेशंस में एक्सप्रेशन किंग कहे जाने वाले गोविंदा को भी मात देने लगी. उसके चेहरे के हाव भाव किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी हैं. बच्ची पेशे से डांसर है और एक डांस चैंपियनशिप की रनरअप रह चुकी है.