सोशल मीडिया को पसंद आ गया ये डिलीवरी बॉय, जानिए क्यों?
Jul 15, 2022, 22:35 PM IST
एक लड़का अपने घर के बाहर पोस्ट लेकर आए उल्लू का वीडियो बनाता है, जिसमें उल्लू बड़े ही शांति से खिड़की के बाहर इंतजार कर रहा होता है. लड़का अपनी पोस्ट जब उल्लू के पास से ले रहा होता है, तब उल्लू पोस्ट को जल्दी अपनी चोंच से छोड़ता हुआ दिखाई नहीं देता. Digital Artist, Leo ने इस वीडियो को ग्राफिक्स की मदद से बहुत मजेदार बनाया है.