डर्ट बाइक के साथ हो रही थी हिल क्लाइंबिंग, मगर ट्रैकर्स क्यों हुए वायरल?
Jul 07, 2022, 14:10 PM IST
बाइकर्स का एक गैंग पहाड़ के एक टीले पर 'हिल क्लाइंब' करने आए थे. सब बारी-बारी करके घास के टीले पर से मिट्टी के टीले की खड़ी चढ़ाई को पूरा करने की कोशिश में लगे थे. वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि अन्य सैलानी उसी मिट्टी के पहाड़ पर पैदल ट्रेकिंग करने आए हुए थे. एक बाइक सवार अपनी पहली कोशिश में मिट्टी के टीले की चोटी तक पहुंचता तो है मगर एक कर्व पर उसकी बाइक हवा में उछल जाती है और टीले पर चढ़ाई कर रहे एक शख्स को अपने साथ लेकर बाइकर नीचे आ जाता है. ट्रेकर और बाइकर दोनों को ही डर्ट बाइक से गंभीर चोट लग जाती है. दोनों टीले पर से फिसलते हुए नीचे गिरते चले जाते हैं.