अपना रासता खुद कैसे तय करने लगी डर्ट बाइक, जानिए इस वायरल वीडियो में!
Jul 26, 2022, 15:00 PM IST
एक लड़का अपने दोस्त के साथ कंट्री साइड के खुले मैदान में स्टंट कर रहा था. डर्ट बाइक पर व्हीली करते हुए तेज रफ्तार में चला जा रहा था जब उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो मैदान में गिर जाता है. गनीमत की बात ये है कि शख्स हेलमेट पहना रहता है जिसकी वजह से उसको किसी प्रकार की शती नहीं पहुंचती. दोस्त के सिर पर लगे कैमरे में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ दूर तक बाइक अपने आप आगे चली जाती है.