हम तो फोड़ेंगे पटाखे, इस दिवाली लोगों का हाई है जोश, सुनिये उनके मजेदार जवाब
Oct 20, 2022, 13:25 PM IST
Diwali Celebration 2022: दिवाली आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि लोगों में इस बार दिवली को लेकर कितना जोश है और इस बार उनकी इसे लेकर क्या खास तैयारियां हैं. जी हिन्दुस्तान की खास पेशकश में आइये जानते दिवाली से जुड़े कुछ सावाल और उसपर लोगों के दिलचस्प जवाब.