Diwali 2024: Crackers Ban पर Bageshwar Baba की खरी-खरी- बकरीद पर बैन क्यों नहीं
अर्पना दुबे Wed, 30 Oct 2024-6:14 pm,
दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध लगाने पर बाबा बागेश्वर का बयान सामने आया है. बाबा बागेश्वर ने कहा है कि, हिंदुओं के त्योहारों पर षड्यंत्र जारी है. होली-दिवाली पर ज्ञान दिया जाता है लेकिन कोई बकरीद पर सवाल क्यों नहीं उठाता. धीरेन्द्र शास्त्री के बयान पर तौकीर रज़ा ने पलटवार किया है, कहा ये रोशनी का त्योहार है.