Diwali Diet and Weight Tips: आजमाएं ये ट्रिक्स, नहीं बढ़ेगा त्योहारों में वजन
Oct 22, 2022, 23:50 PM IST
फेस्टिव सीजन में अक्सर मीठा और तला-भुना खाना कुछ ज्यादा ही खा लेते है. नतीजतन वजन बढ़ने लगता है. लेकिन कुछ टिप्स को फॉलो करने से आप त्योहार के टाइम पर भी अपने वजन को कम और मेनटेन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.