Diwali Wish 2023: दिवाली पर दिखा भाईचारा, भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवानों ने किया मिठाईयों का आदान-प्रदान
Diwali 2023: देशभर में इन दिनों दिवाली की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं...बाजारों घरों में दिवाली को लेकर खूब तैयारियां हैं. देश की रक्षा में सीमा पर तैनात हमारे जवान भी दिवाली मना रहे हैं. भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवानों ने दिवाली के शुभ अवसर पर BGB जवानों संग मिठाईयों का आदान प्रदान किया.