DK Shivkumar 61st Birthday: डीके शिवकुमार को Congress देगी Birthday Gift में Karnataka CM पद?
May 15, 2023, 09:25 AM IST
DK Shivkumar 61st Birthday:15 मई सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का जन्मदिन है और वो 61 साल के हो गए हैं..सीएम पद की रेस में भी काफी मजबूती से चल रहे हैं तो ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान बर्थडे पर डीके शिवकुमार को बर्थडे गिफ्ट के रूप में CM की कुर्सी दे सकते हैं..फिलहाल ये तो देखने वाली बात होगी.