घर के मालिक से चार सौ बीसी करना महंगा पड़ सकता है, संभलकर रहने में भलाई है!
Jun 20, 2022, 19:00 PM IST
रिहायशी इलाके में चोरी के इरादे से एक लड़का देर रात को निकला हुआ था. एक घर के दरवाजे पर रखे पार्सल को चुराने के इरादे से जैसे ही ये लड़का अपनी साइकिल चलाकर आगे बढ़ता है, वैसे ही घर के लॉन में पार्क की गई गाड़ी में से बर्निंग स्प्रिंकलर वाटर की बौछार होने लगती है. अपने इरादों पर पानी फिरता देख या कहें तो अपने इरादों पर केमिकल पानी पड़ता देख चोर हार मानकर भागता दिखा.