डॉक्टर ने `खेल-खेल` में बच्चे को लगा दिया इंजेक्शन, देखिए ये शानदार वीडियो
Dec 07, 2022, 08:45 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा बेड पर लेटा हुआ है और एक डॉक्टर साहब उसका चेकअप कर रहे हैं. साथ ही वह बच्चे को खूब हंसाने की कोशिश भी करते हैं, जिससे बच्चा भी एकदम खुश हो जाता है और अपने पैर जोर-जोर से चलाने लगता है जैसे कि साइकिल चला रहा हो.