Protest Against RTH Bill: डॉक्टर्स क्यों कर रहे सड़कों पर प्रदर्शन?
Mar 21, 2023, 21:30 PM IST
Protest Against RTH Bill: Rajasthan सरकार जनता को मेडिकल सुविधायें मुहैया करा सके इसके लिए राइट टू हेल्थ बिल लेकर आई है लेकिन इसके विरोध में private hospitals के डॉक्टर्स सड़को पर उतर आये है. प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर्स और पुलिस आपस में भिड़ गए। यही नहीं police ने Doctors के ऊपर बल का प्रयोग किया.