कुत्ते को लगातार परेशान कर रहा था कछुआ, ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी आपने
Sep 26, 2022, 16:15 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि कछुआ बार-बार अपने मुंह खोलकर कुत्ते की कान काटने की कोशिश करता है. ऐसा बार-बार करने पर कुत्ता काफी परेशान हो जाता है. हालांकि, वह शुरू में शांति से बैठा होता है लेकिन थोड़ी देर में उसका पेशेंस जवाब दे जाता है.