पालतू कुत्ते की शैतानी को देख लोग रह गये हैरान
Jun 02, 2022, 14:10 PM IST
किचन स्लैब पर रखे चिप्स के टुकड़ों को खाने के लिए घर के पालतू कुत्ते ने तरकीब लगाई. इसे देखकर आपको टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल मूवी की याद आ जायेगी. आपको देखकर हैरानी होगी कि कैसे कुत्ते ने किचन स्लैब तक पहुंचने के लिए डाइनिंग टेबल का सहारा लिया. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग ऑनलाइन देख चुके हैं.