Dog Viral Dance: डॉगी को चढ़ा डांस का चस्का, जमकर मिलाया ताल से ताल
Dog Dance Viral Dance: इंटरनेट पर जानवरों के कई वीडियो आपने देखे होंगे. सोशल मीडिया में कुत्तों के वीडियो लोग खूब पसंद करते हैं एक ऐसा ही डॉगी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉगी लड़कियों के साथ पहाड़ी गाने गुलाबी शरारा पर जमकर नाचता दिखाई दे रहा है. डॉगी का ये खूबसूरत अंदाज लोग खूब पसंद कर रहे हैं.