कुत्ते के हाई जम्प में इंटरनेट वालों को किया दंग, हाई जंप वाले एथलीट भी रह जाएंगे दंग
Aug 21, 2022, 00:15 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते के साथ दो और लोग मौजूद हैं एक नीचे झुककर कुत्ते के लिए अपने पीठ का प्लेटफार्म तैयार करता है, वहीं दूसरा शख्स हाथ में बॉल लेकर खड़ा था जो कुत्ते के दौड़ने के साथ बॉल को हवा में उछाल देता है, और कुत्ता झुके हुए शख्स की पीठ का सहारा लेकर हवा में ऊंची छलांग लगा देता है और मुंह से बॉल को पकड़कर अपना टारगेट पूरा कर लेता है.