मालिक को पहचान नहीं पाया पालतू कुत्ता, वीडियो हुआ वायरल
May 30, 2022, 18:36 PM IST
वायरल वीडियो विदेश का है, जिसमे ये देखा जा सकता है कि घर का मालिक कई दिनों बाद अस्पताल से वापस लौटता है. शुरुआत में उस व्यक्ति को देख कुत्ता मालिक के ऊपर भौंकने लगता है. जब कुत्ते को मालिक के पास ले जाया जाता है तब उसे एहसास होता है कि यह अनजान व्यक्ति कोई और नहीं उसका मालिक है.